ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTax officers visit factory bengaluru office of chinese pc maker lenovo check detail Business News India

लैपटॉप बनाने वाली चीन की Lenovo पर एक्शन मोड में आयकर विभाग ! फैक्ट्री, दफ्तर पहुंचे अधिकारी

जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने दौरे के दौरान Lenovo कर्मचारियों के लैपटॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पूछताछ के मकसद से Lenovo के वरिष्ठ प्रबंधन से संपर्क करने की भी कोशिश की है।

लैपटॉप बनाने वाली चीन की Lenovo पर एक्शन मोड में आयकर विभाग ! फैक्ट्री, दफ्तर पहुंचे अधिकारी
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लैपटॉप और कंम्प्यूटर बनाने वाली चीन की कंपनी लेनोवो (Lenovo) पर भारत के आयकर अधिकारियों की निगरानी बढ़ गई है। कुछ आयकर अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में स्थित कंपनी की एक फैक्ट्री और बेंगलुरु शहर में एक कार्यालय का दौरा किया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक सूत्र ने बताया कि अधिकारियों ने दौरे के दौरान Lenovo कर्मचारियों के लैपटॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पूछताछ के मकसद से Lenovo के वरिष्ठ प्रबंधन से संपर्क करने की भी कोशिश की है। 

कंपनी ने लगाई मुहर: Lenovo की ओर से आयकर अधिकारियों के इस एक्शन की पुष्टि की गई है। कंपनी ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है और जरूरी सभी संभव सहायता दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि हम जिस भी क्षेत्राधिकार में व्यापार करते हैं, वहां सभी लागू कानूनों, विनियमों और रिपोर्टिंग आवश्यकताओं का सख्ती से पालन करते हैं। रॉयटर्स ने बताया कि टैक्स अधिकारियों ने तमिलनाडु में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स लिमिटेड की फैक्ट्री का भी दौरा किया।

ये खबर ऐसे समय में आई है जब आईटी हार्डवेयर निर्माता Lenovo, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने की योजना बना रही है। बीते महीने ऐसी खबरें आई थीं कि PLI योजना और हालिया आयात प्रतिबंधों पर स्पष्टता के लिए सरकार के साथ चर्चा कर रही है।

चीन की सैकड़ों कंपनियों को जीईएम से हटाया गया
इस बीच, सरकारी खरीद मंच जीईएम पोर्टल से पिछले तीन साल में चीन से जुड़ी सैकड़ों कंपनियों को हटाया गया है। ये कंपनियां या तो चीन के नागरिकों के स्वामित्व वाली हैं या चीनी इकाई की इनमें उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि उन कंपनियों के जीईएम पर कोई उत्पाद नहीं है, जिनकी जमीनी सीमा भारत से मिलती है।

प्रशांत सिंह ने कहा कि हमने बहुत सारे फर्जी विक्रेताओं को हटा दिया है। खासकर जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के संबंध में व्यय विभाग के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके तहत कुछ देशों के उत्पादों का उपयोग जीईएम मंच पर नहीं किया जाना है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े