खुलने से पहले ही टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO पर दांव लगाने का मौका, 345 रुपये पहुंचा GMP
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ प्री-अप्लाई मोड के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 345 रुपये के प्रीमियम पर हैं।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) अब प्री-अप्लाई मोड के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड में हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 340-345 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर करीब 70 पर्सेंट के प्रीमियम पर हैं। आईपीओ के लिए प्री-अप्लाई मोड का मतलब है कि आप पब्लिक ऑफर के लिए एडवांस में अप्लाई कर सकते हैं।
20 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का IPO
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 नवंबर तक ओपन रहेगा। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर 2023 तक फाइनल हो सकता है। वहीं, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। करीब 20 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 30 शेयर हैं।
यह भी पढ़ें- 10000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में मुकेश अंबानी की यह कंपनी
850 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं शेयर
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 340-345 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं तो कंपनी के शेयर 845 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर अलॉट होंगे, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन 70 पर्सेंट के करीब फायदा हो सकता है। टाटा टेक्नोलॉजीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 3042 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- 1 खबर ने निवेशकों को किया गदगद, 13% चढ़ गया शेयर, इसी महीने आया था IPO
