ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTata Motors break 6 year old record company hits new high investors cheers

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, निवेशक हुए गदगद

शेयर बाजार में इस साल टाटा ग्रुप की जिन कंपनियों की धूम है उनमें से टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक है। कंपनी के शेयरों भाव करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 544.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, निवेशक हुए गदगद
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 11:33 AM
ऐप पर पढ़ें

Tata Motors Share price: शेयर बाजार में इस साल टाटा ग्रुप की जिन कंपनियों की धूम है उनमें से टाटा मोटर्स एक है। कंपनी के शेयरों भाव करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 544.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी की बड़ी वजह गुजरात सरकार से हुई एक डील है। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को लिथियम ऑयन सेल फैक्ट्री लगाने के लिए गुजरात की विजय रूपाणी सरकार के साथ समझौता किया है। इस निवेश की वैल्यू 13,000 करोड़ रुपये की होगी। बता दें, भारत खुद का इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन बनाने की कोशिश कर रहा है। 

टाटा मोटर्स के पास गुजरात के सानंट में एक ऑपरेशनल प्लांट चालू है। इसके अलावा कंपनी ने फोर्ड मोटर्स के एक प्लांट का भी अधिग्रहण किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियों के एकीकरण में एक साल का समय लग सकता है। इन्हीं सब नए अपडेट्स ने टाटा मोटर्स के शेयरों का पंख लगा दिया है। कंपनी के शेयर मौजूदा समय में फरवरी 2017 के लेवल को भी क्रॉस कर चुके हैं। 

1 शेयर पर 48 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में महज 2.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है।