Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group TTML shares on upper circuit stocks climbed 2700 percent in 3 year - Business News India

टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर पर लगा अपर सर्किट, 3 साल में 2700% की आई तेजी

टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। यह कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 52.85 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 March 2023 01:17 PM
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। यह कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) है। टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 52.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। इससे पहले, दिन के कारोबार के दौरान टीटीएमएल (TTML) के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए लो 49.80 रुपये पर पहुंच गए थे। टीटीएमएल (TTML) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 210 रुपये है। 

3 साल में TTML के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 28 लाख रुपये
टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.83 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 मार्च 2023 को बीएसई में 52.85 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले टीटीएमएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 28.87 लाख रुपये होता। टीटीएमएल का मार्केट कैप 10331 करोड़ रुपये है। 

2 साल से कम में 270% से ज्यादा का आया उछाल
टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयरों में पिछले 2 साल से कम में 273 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 14.14 रुपये के स्तर पर थे। टीटीएमएल के शेयर 29 मार्च 2023 को बीएसई में 52.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। टीटीएमएल में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.36 पर्सेंट है। 

1 साल में 65 पर्सेंट लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयर पिछले एक साल में 65 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 29 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 151.40 रुपये के स्तर पर थे। टीटीएमएल के शेयर 29 मार्च 2023 को 52.85 रुपये के स्तर हैं। इस साल अब तक टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में करीब 43 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 49 पर्सेंट से ज्यादा गिर गए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें