ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTata Group Stock ttml share down 82 percent at 52 rupees cheapest stock of tata firm in loss Business News India

82% टूटकर ₹52 पर आ गया टाटा का यह शेयर, बना ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर, घाटे में कंपनी 

Tata Group Stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी आई। इस तेजी के बीच टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट आई।

82% टूटकर ₹52 पर आ गया टाटा का यह शेयर, बना ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर, घाटे में कंपनी 
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी आई। इस तेजी के बीच टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट आई। इन नुकसान वाली कंपनियों में टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTML) भी शामिल है। ट्रेडिंग के दौरान इस कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत तक गिरकर 52.51 रुपये पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बीएसई पर TTML के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 4.31% गिरकर 52.86 रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि टाटा ग्रुप के सभी शेयरों में टीटीएमएल की कीमत सबसे कम हो गई है। इससे पहले तक Tayo Rolls के शेयर की कीमत सबसे कम थी। 

टीटीएमएल का मार्केट कैप 10,333.75 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि शेयर ने 7 अप्रैल 2022 को 210 रुपये के 52 हफ्ते के  हाई  को टच किया था। इसका All Time High प्राइस 290 रुपये है। इसे कंपनी के शेयर ने पिछले साल जनवरी में टच किया था। 

यह भी पढ़ें- ₹1625 से गिरकर ₹164 तक आ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख घटकर ₹10 हजार रह गया, भारी घाटे में कंपनी

3 साल में कितना रिटर्न
इस शेयर ने तीन साल की अवधि में सेंसेक्स के मुकाबले निवेशकों को 2788 प्रतिशत का मल्टीगबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में 312 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न मिला है। हालांकि एक साल की अवधि में निवेशक को 68.48 प्रतिशत जबकि 6 महीने में 49 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। इसी तरह, तीन महीने में शेयर में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। साल-दर दिन आधार पर शेयर 44 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है।

दबाव में टेलीकॉम शेयर
सोमवार को टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी लगभग कंपनियों के सभी शेयर में बिकवाली हावी रही। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, तेजस नेटवर्क और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

संकट के बीच अडानी समूह पर EPFO का भरोसा बरकरार, पड़ेगा आपकी ब्याज पर असर!

घाटे में कंपनी
दिसंबर तिमाही में TTML को बड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी का नुकसान 279.79 करोड़ रुपये है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नुकसान 302.30 करोड़ रुपये था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें