टाटा ग्रुप के इस शेयर ने दिया 7 दिन में 101% का छप्परफाड़ रिटर्न, 6 साल हाई के हाई पर भाव
टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। पिछले सात कारोबारी दिन से यह शेयर उड़ान भर रहे हैं। सात दिन में टाटा ग्रुप का यह शेयर 101% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इस खबर को सुनें
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। पिछले सात कारोबारी दिन से यह शेयर उड़ान भर रहे हैं। सात दिन में टाटा ग्रुप का यह शेयर 101% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम टीआरएफ (TRF Share) है। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ कर 339.60 रुपये तक पहुंच गए। यह 52 वीक का हाई प्राइस है।
6 साल के हाई लेवल पर शेयर
TRF Share ने 339.60 रुपये के छह साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेडों में बीएसई पर 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट पर पहुंचा। टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर जुलाई 2016 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा था। टीआरएफ के प्रमोटर टाटा स्टील (टीएसएल) के पास 30 जून, 2022 तक कंपनी में 34.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
7 दिन में 101 प्रतिशत का रिटर्न
पिछले सात कारोबारी दिनों में, टीआरएफ का शेयर 12 सितंबर, 2022 को 168.80 रुपये के स्तर पर थे अब 339.60 रुपये पर पहुंच गया। यानी 101 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 148.94% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 373.73 करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में
टीआरएफ बुनियादी ढांचा क्षेत्र जैसे बिजली और बंदरगाहों और इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, उर्वरक और खनन जैसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए सामग्री प्रबंधन की टर्नकी परियोजनाएं चलाता है। कंपनी जमशेदपुर में अपनी निर्माण सुविधा में ऐसे सामग्री हैंडलिंग उपकरणों के उत्पादन में भी लगी हुई है। इसके अलावा कंपनी डिजाइन और इंजीनियरिंग, पर्यवेक्षण आदि से संबंधित सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है।