Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock tata elxsi delivered 14000 percent return in 13 trading sessions - Business News India

टाटा ग्रुप के ₹59.20 के इस शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये, निवेशक मालामाल

शेयर बाजार में पैसे लगाकर निवेशक करोड़पति भी बन सकते हैं। बशर्तें आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

टाटा ग्रुप के ₹59.20 के इस शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये, निवेशक मालामाल
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 May 2022 08:37 AM
हमें फॉलो करें

Multibagger stock return: शेयर बाजार में पैसे लगाकर निवेशक करोड़पति भी बन सकते हैं। बशर्तें आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप (Tata group stock) के इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 13 सालों में 14,102 पर्सेंट से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) दिया है। लंबी अवधि में पैसे लगाने वालों को करोड़ों का फायदा हुआ है। 

₹59.20 से बढ़कर 8,408.55 रुपये का हुआ शेयर
8 मई 2009 को टाटा एलेक्सी BSE पर यह शेयर ₹59.20 प्रति शेयर के स्तर पर थे। शुक्रवार (20 मई 2022) को बीएसई पर यह शेयर 8,408.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने इस दौरान लगभग 14102.7% का रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 1,137.19% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 679.65 रुपये से बढ़कर 8,408.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 3568 रुपये प्रति स्तर से बढ़कर 8,408.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 135.62% पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

निवेशकों को करोड़ों का फायदा
Tata Elxsi के शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 13 साल पहले ₹59.20 प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम बढ़कर 1.42 करोड़ हो जाती। वहीं, अगर किसी ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 12.37 लाख रुपये का फायदा होता। इसी तरफ पिछले इक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 2.35 लाख रुपये होता।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें