Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock delivered 123 percent return in 9 trading days 1 lakh turn into 2 22 lakh rupee - Business News India

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 9 दिन में ही 1 लाख के निवेश को 2.22 लाख रुपये बनाया, 123% का दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक शेयर पिछले 9 कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। इस दौरान टाटा ग्रुप का यह शेयर लगभग 123 पर्सेंट तक उछल चुका है।

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 9 दिन में ही 1 लाख के निवेश को 2.22 लाख रुपये बनाया, 123% का दिया छप्परफाड़ रिटर्न
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Sep 2022 04:48 PM
हमें फॉलो करें

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक शेयर पिछले 9 कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। इस दौरान टाटा ग्रुप का यह शेयर लगभग 123 पर्सेंट तक उछल चुका है। यह शेयर टीआरएफ लिमिटेड(TRF Share) का है। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% तक चढ़ कर 375.40 रुपये तक पहुंच गए। 

6 साल के हाई लेवल पर शेयर
TRF Share ने 375.40 रुपये के छह साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेडों में बीएसई पर 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट पर पहुंचा। टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर जुलाई 2016 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। टीआरएफ के प्रमोटर टाटा स्टील (टीएसएल) के पास 30 जून, 2022 तक कंपनी में 34.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

1 लाख का निवेश बना 2.22 लाख रुपये
12 सितंबर, 2022 को 168.80 रुपये के स्तर पर थे अब 375.40 रुपये पर पहुंच गया। यानी 9 कारोबारी दिनों में टीआरएफ का शेयर 123% का रिटर्न दिया है। यानी 9 दिन पहले किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे आज 2.22 लाख रुपये का फायदा हो जाता। इस साल YTD में यह शेयर 174.42% का रिटर्न दिया है। बता दें कि टीआरएफ बुनियादी ढांचा क्षेत्र जैसे बिजली और बंदरगाहों और इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, उर्वरक और खनन जैसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए सामग्री प्रबंधन की टर्नकी परियोजनाएं चलाता है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें