टाटा समूह के इन तीन शेयरों से हुए तगड़ी कमाई, निवेशकों की किस्मत बदली
शेयर बाजार यानी सोच-समझकर कर निवेश करने वाली जगह। एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप रिसर्च करके निवेश किए हैं तो इंतजार करना हमेशा फायदेमंद रहता है। यानी कुछ देखने को मिला टाटा समूह के शेयरों के साथ।
कोरोना की वजह से शेयर मार्केट में लम्बे समय तक उथल-पुथल मची रही। लेकिन वैक्सीन आने के बाद और कोरोना के घटते मामलों के साथ ही शेयर बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है। इस दौरान कई ऐसे शेयर थे जिन्होंने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया। इसमें टाटा समूह के तीन शेयर शामिल थे। जिसके जरिए निवेशकों ने खूब पैसा बनाया। बता दें, इन तीनों कंपनियों ने 2009 से हर चार साल के अंतराल पर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आइए मालामाल करने वाले इन शेयरों के विषय में विस्तार से जानते हैं।
1-टाटा Elxsi: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2009 से ही निवेशकों के भरोसे को बनाया रखा है। 2009 अप्रैल में टाटा Elxsi के एक शेयर की कीमत महज 45 रुपये ही थी। अप्रैल 2013 में यह बढ़कर 95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। अप्रैल 2017 में इस कंपनी के शेयर का भाव तीन अंकों में पहुंच गया। अप्रैल 2017 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 1050 रुपये हो गई थी। जोकि अप्रैल 2021 में बढ़कर 2775 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया।
2- Titan कंपनी- टाटा समूह की इस कंपनी के शेयरों ने भी अप्रैल 2009 से तगड़ा रिटर्न दिया है। जिस टायटन के शेयर की कीमत अप्रैल 2009 में 40 रुपये थी वह देखते ही देखते अप्रैल 2013 में 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। अक्टूबर 2017 में कंपनी के एक शेयर की कीमत बढ़कर 600 रुपये हो गई। वहीं, अप्रैल 2021 में कंपनी के शेयरों में उछाल जारी रही। तब कंपनी के एक स्टाॅक का रेट 1460 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
3- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट: टाटा समूह के इस कंपनी के एक शेयर की कीमत अप्रैल 2009 में 60 रुपये थी। जोकि अप्रैल 2013 में बढ़कर 130 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। अगले चार में एक बार शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिला। नवंक 2017 में एक शेयर का भाव उछल कर 275 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। अगले चार बाद यानी अप्रैल 2021 तक कंपनी के एक शेयर का भाव बढ़कर 675 रुपये प्रति शेयर की ऊंचाई पर पहुंच गया। टाटा समूह के इन तीन शेयरों ने हर चार में निवेशकों को 100% से अधिक का रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।