रेंग रहा टाटा का ये शेयर, एक्सपर्ट बोले-अगले हफ्ते बढ़ेगा भाव, खरीद लेना
इस अधिग्रहण के बाद TSUIS में टाटा स्टील की हिस्सेदारी पहले के 6,27,51,221 से बढ़कर 6,32,16,337 हो गई। TSUISL टाउन मैनेजमेंट, बिजली वितरण और रियल एस्टेट कारोबार में लगी हुई है।

बीते शुक्रवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर 2.58% लुढ़क कर 102.15 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, अगले हफ्ते के लिए ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
क्या कहा एक्सपर्ट ने: अनुज गुप्ता ने कहा कि टाटा स्टील का शेयर प्राइस सपोर्ट जोन के करीब है। शार्ट टर्म में इस शेयर पर रैली देखने को मिल सकती है। शार्ट टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस ₹114 रुपये है। मतलब ये कि अगले हफ्ते शेयर की कीमत इस स्तर तक जा सकती है। एक्सपर्ट ने शेयर पर स्टॉप लॉस ₹94 रखते हुए खरीदने की सलाह दी है।
कंपनी ने की है बड़ी डील: बता दें कि टाटा स्टील ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (TSUISL) के 4,65,116 इक्विटी शेयरों का 10 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद TSUIS में टाटा स्टील की हिस्सेदारी पहले के 6,27,51,221 से बढ़कर 6,32,16,337 हो गई। TSUISL टाउन मैनेजमेंट, बिजली वितरण और रियल एस्टेट कारोबार में लगी हुई है। वित्त वर्ष 2021-2022 में इसका टर्नओवर 1,193 करोड़ रुपए था।