Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group insurance company pays annual bonus of over 860 crore to policyholders details here - Business News India

Tata की बीमा कंपनी बांटेगी 861 करोड़ रुपये का बोनस, पॉलिसीधारकों के लिए खुशखबरी

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में भागीदार पॉलिसीधारकों को 861 करोड़ रुपये बोनस देने का ऐलान किया है। यह लगातार 5वां साल है जब TATA AIA Life अपने पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करेगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Aug 2022 08:09 PM
हमें फॉलो करें

टाटा ग्रुप की कंपनी TATA AIA Life ने पॉलिसीधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में भागीदार पॉलिसीधारकों को 861 करोड़ रुपये बोनस देने का ऐलान किया है। यह लगातार 5वां साल है जब TATA AIA Life अपने पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करेगी। 

सबसे बड़ी रकम: यह वित्त वर्ष 2020-21 में पॉलिसीधारकों को साझा किए गए मुनाफे के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। TATA AIA Life के मुताबिक यह अभी तक का सबसे बड़ा बोनस वितरण होगा। वहीं, इसके दायरे में 31 मार्च, 2022 तक के पॉलिसीधारक आएंगे। बता दें कि TATA AIA Life टाटा संस और एआईए ग्रुप लिमिटेड (एआईए) की ज्वाइंट वेंचर है। 

कब मिलेगा बोनस: जीवन बीमा कंपनी द्वारा घोषित बोनस, सिक्योरिटीज और किए गए अन्य निवेशों से मिलने वाले रिटर्न पर आधारित होता है। यह प्रति 1000 रुपये एक निश्चित रकम हो सकती है। मान लीजिए कि बोनस 1,000 रुपये के लिए 50 रुपये बोनस मिलता है।

अब सम एश्योर्ड ₹5 लाख है, तो बोनस की रकम 25,000 रुपये होगी। यह रकम पॉलिसीधारक को बीमा सरेंडर पर मिलती है। हालांकि, कई कंपनियां बीमा अवधि के दौरान बोनस को भुनाने की अनुमति देती हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें