बोर्ड मीटिंग से पहले बिखरा टाटा का ये शेयर, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर है भाव
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई इंडेक्स पर Voltas लिमिटेड का शेयर प्राइस 756.95 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.69% की गिरावट रही।

इस खबर को सुनें
बीते बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इस गिरावट के बीच कई स्टॉक्स हैं जो लुढ़क कर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas का है। आपको बता दें कि Voltas के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग भी होने वाली है।
कब है मीटिंग: Voltas लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 9 फरवरी 2023 को निर्धारित है। इस मीटिंग में अन्य बातों के साथ दिसंबर तिमाही और वित्त वर्ष के कुल नौ महीनों के वित्तीय परिणामों पर विचार किया जाएगा।
क्या है शेयर का भाव: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई इंडेक्स पर Voltas लिमिटेड का शेयर प्राइस 756.95 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.69% की गिरावट रही। वहीं कारोबार के दौरान शेयर का भाव 752.05 रुपये था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। आपको बता दें कि 7 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,347.75 रुपये था, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल है।