ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTata firm TCS to take 125 million dollar hit to Q3 earnings over US lawsuit check details Business News India

टाटा की कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का झटका, अमेरिकी कोर्ट ने दिया यह फैसला

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के खिलाफ जिला अदालत द्वारा पारित 14 करोड़ डॉलर के हर्जाने के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनी की अपील को खारिज कर दिया।

टाटा की कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का झटका, अमेरिकी कोर्ट ने दिया यह फैसला
Varsha Pathakएजेंसी,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के खिलाफ जिला अदालत द्वारा पारित 14 करोड़ डॉलर के हर्जाने के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विस्कॉन्सिन की जिला अदालत ने एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन के पक्ष में 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना लगाया है। कंपनी ने आरोप लगाया था कि टीसीएस ने अस्पताल प्रबंधन प्रणाली 'मेड मंत्रा' के विकास के लिए उसकी बौद्धिक संपदा का उल्लंघन किया है। इसे 2009 में भारत में अस्पतालें चलाने वाली बड़ी कंपनी के लिए लागू किया गया था।

कंपनी ने क्या कहा
टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “...एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन मामले में अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 20 नवंबर, 2023 को 'यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स', 7वें सर्किट के पारित उस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें विस्कॉन्सिन जिला अदालत द्वारा 14 करोड़ डॉलर के दंडात्मक क्षतिपूर्ति हर्जाने की पुष्टि की थी।” एपिक ने आरोप लगाया था कि टीसीएस ने एपिक सिस्टम के यूजर-वेब पोर्टल से डाउनलोड किए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹78 पर पहुंचा शेयर

टीसीएस ने कहा कि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के आदेश को देखते हुए कंपनी की इसके लिये शेष प्रावधान करने की योजना है। यह 12.5 करोड़ डॉलर बैठता है। यह प्रावधान 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय विविरण में किया जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें