Take care of the amount covered by parents health insurance सलाह: माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा में कवर राशि का रखें ख्याल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Take care of the amount covered by parents health insurance

सलाह: माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा में कवर राशि का रखें ख्याल

कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य बीमा की अहमियत को बता दिया है। इसके चलते स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। अगर आप इस वक्त अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की तैयारी कर...

Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 25 Aug 2020 11:45 AM
share Share
Follow Us on
सलाह: माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा में कवर राशि का रखें ख्याल

कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य बीमा की अहमियत को बता दिया है। इसके चलते स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। अगर आप इस वक्त अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले जांच पड़ताल कर लें। हरेक बीमा कंपनी कुछ शारीरिक समस्याओं को बीमा कवर में शामिल नहीं करती हैं। इन्हें समझने के लिए पॉलिसी के बारीक ब्योरों को ठीक से पढ़ें। इसी के साथ कवर की राशि का खास ख्याल रखें। बीमा कवर की राशि 05 लाख से लेकर 15 लाख के बीच लेना सही होगा। 

पर्याप्त बीमित राशि होना जरूरी
 उम्र बढने के साथ ही स्वास्थ्य बीमा लेना महंगा हो जाता है। हालांकि इसके बाजवूद वरिष्ठ नागरिकों को पर्याप्त बीमा कवर लेना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि एक वृद्ध दंपति के लिए 05 से 15 लाख रुपये तक का कवर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए कि आपके माता-पिता को विभिन्न बीमारियों और अस्पताल से संबंधित खर्चों के लिए ज्यादा कवर की जरुरत होती है। हमें बीमा कराने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि योजना में अस्पताल में भर्ती होने के बाद और पहले का खर्च, डेकेयर और गंभीर बीमारियां आदि शामिल हैं या नहीं।

सिर्फ कोविड कवर को पैमाना नहीं बनाएं 
माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा लेने में सिर्फ कोविड कवर को खरीदने का पैमाना नहीं बनाएं। नई पॉलिसी में कोविड कवर के अलवा गंभीर बीमारियों का कवर शामिल होना चाहिए। ऐसा इसलिए की बुढ़ापा में गंभीर बीमारी होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में उस कवर को प्रथामिकता दें जिसमें गंभीर बीमारी के साथ कोविड कवर शामिल हो।

सामान्य या विशेष प्लान 
बीमा कंपनियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए डेडिकेटेड प्लान्स ऑफर कर रहे हैं। आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास प्लान में क्या लिया जाए। फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के प्लान्स चुनने में थोड़ा बहुत फायदा है। एक ही बीमा कंपनी के डेडिकेटेड प्लान और रेगुलर प्लान के प्रीमियम की तुलना करने पर आप पाएंगे कि खास प्लांस का प्रीमियम ज्यादा होता है और इनमें ज्यादा पाबंदियां होती हैं।

विभिन्न योजनाओं की तुलना करें
बाजार में बहुत से विकल्प मौजूद हैं। हमें सभी विकल्पों का विश्लेषण करना चाहिए। हमें उस योजना का चयन करना चाहिए जिसकी प्रतीक्षा अवधि कम हो। इसके साथ ही हमें सभी योजनाओं की शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उपयुक्त योजना का चयन करना चाहिए। योजना लेने से पहले योजना में शामिल नेटवर्क अस्पताल की जांच करनी चाहिए। हमें देखना चाहिए की योजना में हमारे शहर या घर के पास के अस्पताल को शामिल किया गया है कि नहीं। उस योजना का चयन करना बेहतर होता है, जिसमें बड़ी संख्या में नेटवर्क अस्पताल शामिल होते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।