Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़syndicate bank npa target rs 4000 Crore

सिंडिकेट बैंक को एनपीए वसूली से 4,000 करोड़ रुपए की उम्मीद

सरकारी स्वामित्व वाले सिंडिकेट बैंक को चालू वित्त वर्ष में फंसे हुए कर्ज की वसूली से 4,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति की उम्मीद है। सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक मृतुंजय महापात्र ने...

सिंडिकेट बैंक को एनपीए वसूली से 4,000 करोड़ रुपए की उम्मीद
एजेंसी नई दिल्लीTue, 13 Aug 2019 12:59 AM
हमें फॉलो करें

सरकारी स्वामित्व वाले सिंडिकेट बैंक को चालू वित्त वर्ष में फंसे हुए कर्ज की वसूली से 4,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति की उम्मीद है। सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक मृतुंजय महापात्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत चल रहे मामलों का राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा निपटारे एवं एकमुश्त समझौता सहित बैंक स्तर पर मामले के समाधान से धन राशि की वसूली की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बैंक ने पहली तिमाही में 800 करोड़ रुपये की वसूली की है। चालू वित्त वर्ष के दौरान 4,000 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य है। इसके अलावा बैंक को कर्ज वितरण को गति देने को लेकर सरकार से धन राशि मिलने की उम्मीद है। महापात्र ने कहा, ''हमने सरकार से पूंजी डालने का आग्रह किया है। सरकार को यह तय करना है कि बैंक को यह राशि कैसे देनी है।''

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें