3 दिन में 62 गुना सब्सक्रिप्शन, लिस्टिंग के दिन फेल हुआ IPO, निवेशक निराश
सनरेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड (sunrest lifescience Nse Sme) की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 84 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इंट्रा-डे लो 79.80 रुपये प्रति शेयर है।

शेयर बाजार में सनरेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड (sunrest lifescience Nse Sme) की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 84 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। जिसके बाद कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया था। और यह स्टॉक लुढ़क कर 79.80 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें, सनरेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड का प्राइस बैंड 84 रुपये प्रति शेयर था।
सहाराश्री की मौत के बाद सरकारी खजाने में आ सकते हैं 25000 करोड़ रुपये
1600 शेयरों का था एक लॉट
कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,34,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा। सनरेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ 7 नवंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक ओपन था। कंपनी ने शेयरों का अलॉटमेंट 15 नवंबर 2023 को किया था। बता दें, आईपीओ का साइज 10.85 करोड़ रुपये का था।
3 दिन में 62 गुना सब्सक्रिप्शन
आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन कुल 48 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। रिेटेल कैटगरी में आईपीओ 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान सनरेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड के आईपीओ को 62 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत से घटकर 69.91 प्रतिशत के लेवल पर आ गई है।
