8% का ब्याज देगी ये फाइनेंस कंपनी, अब FD करने पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा
इसी क्रम में सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के नेतृत्व वाली सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है।

इस खबर को सुनें
मई के बाद से आरबीआई (RBI) ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। इसके बाद से लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंको ने भी अपने लेंडिंग और डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफा किया है। डिपॉजिट रेट्स बढ़ाने में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनिया (NBFC) भी पीछे नहीं रही है। इसी क्रम में सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के नेतृत्व वाली सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने ट्रस्ट या न्यासों को एडिशनल 0.50 पर्सेंट ब्याज देने का भी फैसला किया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार एफडी पर बढ़ी हुईं नई ब्याज दरें 1 दिसंबर से प्रभावी होंगी।
यह भी पढ़ें-Bitcoin और Ether में 8% तक की तेजी, Dogecoin भी 6% उछला, चेक करें लेटेस्ट रेट
सुंदरम होम फाइनेंस के नए FD रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद सुंदरम होम फाइनेंस, ट्रस्ट या न्यास को 12 महीने की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देगी। वहीं, सुंदरम होम फाइनेंस इसी टाइम पीरियड की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 6.65 पर्सेंट की जगह 7.15 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 पर्सेंट की जगह से 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगी। इसके अलावा, सुंदरम होम फाइनेंस अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 24 महीने की एफडी पर 7.35 पर्सेंट की जगह से 7.50 पर्सेंट, 36 महीने की एफडी पर 7.65 पर्सेंट की जगह 7.80 पर्सेंट और 48 महीने की एफडी पर 7.90 पर्सेंट की जगह 8 पर्सेंट का ब्याज देगी।
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार से भाग रहे टायर बनाने वाले कंपनी के शेयर, 5 महीने में दोगुने से अधिक हुआ रेट
इस टाइम पीरियड के लिए मिलेगा 8% का ब्याज
सीनियर सिटीजन ग्राहकों के अलावा सुंदरम होम फाइनेंस अपने सामान्य ग्राहकों को अब 24 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट की जगह से 7.15 पर्सेंट और 48 महीने की एफडी पर 7.55 पर्सेंट की जगह 7.65 पर्सेंट का ब्याज देगी। दूसरी ओर सुंदरम होम फाइनेंस ने 1 दिसंबर से अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 24 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट की जगह से 7.15 पर्सेंट, 36 महीने की एफडी पर 7.65 पर्सेंट की जगह से 7.80 पर्सेंट और 48 महीने की एफडी पर 7.90 पर्सेंट की जगह 8 पर्सेंट ब्याज देने का फैसला किया है।
