Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sun Pharma Q4 net profit at Rs 6358 crore

सन फार्मा को चौथी तिमाही में 635.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

दिग्गज दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में तेजी से घटकर 635.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलावर को इसकी सूचना दी। वित्त वर्ष 2017-18...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 29 May 2019 12:19 AM
हमें फॉलो करें

दिग्गज दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में तेजी से घटकर 635.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलावर को इसकी सूचना दी। वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी - मार्च अवधि में कंपनी ने 1,342.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सन फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि भारतीय कारोबार में वितरण से जुड़े बदलावों की वजह से मुनाफा प्रभावित हुआ। कंपनी ने कहा कि 2018-19 के चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ की तुलना 2017-18 के इसी तिमाही के नतीजों से नहीं की जा सकती है।

सन फार्मा ने इस साल अप्रैल में कहा था कि भारत के घरेलू औषधि रसायन कारोबार से संबंधित वितरण का कामकाज आदित्य मेडिसेल्स से कंपनी की इकाई सन फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास स्थानांतरित होने से 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही के नतीजे प्रभावित होंगे।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 7,044.26 करोड़ रुपये रही , जो कि 2017-18 की चौथी तिमाही में 6,711.01 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,665.42 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2017-18 में उसे 2,095.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

वहीं, परिचालन से एकीकृत आय 2017-18 के 26,065.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 28,686.28 करोड़ रुपये हो गई। परिणामों को लेकर सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, "भारतीय कारोबार के लिए एक - बारगी प्रभाव के बावजूद हमारे पूरी साल की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि हुई है।"

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी वैश्विक रणनीति के कार्यान्वयन पर ध्यान देना जारी रखेगी। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए एक रुपये मूल्य के शेयर पर 2.75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश देने की सिफारिश की है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें