शराब बनाने वाली कंपनी के IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका, GMP ने निवेशकों को दिया झटका
लीडिंग शराब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards IPO GMP) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू (Issue) को दूसरे दिन मंगलवार को 59 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

इस खबर को सुनें
लीडिंग शराब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards IPO) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू को दूसरे दिन मंगलवार को 59 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 1,10,99,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम? (Sula Vineyards IPO GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में मंगलवार की शाम को 2 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। जोकि इस सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ के लिए अच्छ संकेत नहीं माने जा सकते हैं। अगर यही ट्रेंड रहा तो कंपनी कि लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है।
10 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक फिर 1 शेयर पर बोनस शेयर देगी कंपनी, एक्स-डेट आज
रिटेल इंडिविजुअल्स इंवेस्टर्स (आरआईआई) की कैटगरी में 99 प्रतिशत और नॉन-रिटेल इंडिविजुअल्स इंवेस्टर्स की कैटगरी में 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। कुल 2,69,00,530 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 340 से 357 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। सुला वाइनयार्ड्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 288 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
मूल्य दायरे के ऊंचे स्तर पर आईपीओ से 960.35 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। वहीं, सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ की लिस्टिंग 22 दिसंबर को संभव है। बता दें, एक रिटेल इंवेस्टर्स कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट पर बोली लगा सकता है। एक लॉट में 42 शेयर रखे गए हैं।
RBI के फैसले के बाद इस प्राइवेट बैंक के शेयर ने भरी उड़ान, 52 वीक हाई पर