ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSukanya Samriddhi Yojana calculator get 42 48 lakh rupees maturity deposit monthly 12500 rupees Business News India

सरकार की इस स्कीम में आपकी बेटी को मिलेंगे ₹42.48 लाख, हर महीने जमा करें बस इतनी रकम

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर घोषित की है। इस बार सरकार ने जिन योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई है, उसमें  सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भी शामिल है।

सरकार की इस स्कीम में आपकी बेटी को मिलेंगे ₹42.48 लाख, हर महीने जमा करें बस इतनी रकम
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 07 Apr 2023 12:45 PM
ऐप पर पढ़ें

Sukanya Samriddhi Yojana calculator: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर घोषित की है। इस बार सरकार ने जिन योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई है, उसमें  सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भी शामिल है। इस चर्चित योजना की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है। 

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आप 10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में बिटिया के भविष्य के लिए मोटी रकम जुटाई जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि इस अकाउंट के जरिए कैसे बिटिया के लिए 40 लाख रुपये से ज्यादा का इंतजाम कर पाएंगे।

99 साल की उम्र, अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ भारतीय शख्स, जानिए क्या है कारोबार

मान लीजिए कि आपका महीने का निवेश 12,500 रुपये है। इस तरह हर साल आपका निवेश 1,50,000 लाख रुपये होगा। सुकन्या समृद्धि अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल पर होती है। आप 15 साल तक 1,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष का निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये का होगा। इस निवेश पर 8 प्रतिशत की दर से कुल 19.98 लाख रुपये का ब्याज बनता है। इस तरह, मैच्योरिटी पर कुल रकम 42.48 लाख रुपये होगी। मतलब ये कि 15 साल बाद 42.48 लाख रुपये मिलेंगे, जिससे आप बिटिया की शादी या पढ़ाई आदि काम कर सकते हैं।

34 पैसे का शेयर बढ़कर ₹15.62 का हुआ, 1 लाख बना 46 लाख रुपये, निवेशकों को 4500% का तगड़ा रिटर्न​​​​​​​

जान लीजिए कुछ फायदे
सुकन्या के तहत कुछ खास परिस्थितियों में मैच्योरिटी रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। वहीं, बिटिया की उम्र 21 साल होने पर भी पैसे निकाले की सुविधा है। वहीं, आयकर अधिनियम 80सी के तहत ₹1.50 लाख टैक्स छूट का भी फायदा उठाया जा सकता है। आपको बता दें कि सुकन्या की ब्याज दर में तिमाही आधार पर बदलाव होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें