Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Subsidised LPG price hiked by Rs 2 per cylinder non subsidised rate raised by Rs 42

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2.08 रुपया, गैर-सब्सिडी वाला LPG 42.50 रुपये महंगा

घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है। सिलेंडरों की कीमत में यह वृद्धि लगातार तीन महीने की कटौती के बाद की गई है। इंडियल ऑयल...

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 2.08 रुपया, गैर-सब्सिडी वाला LPG 42.50 रुपये महंगा
एजेंसी नई दिल्लीThu, 28 Feb 2019 11:51 PM
हमें फॉलो करें

घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है। सिलेंडरों की कीमत में यह वृद्धि लगातार तीन महीने की कटौती के बाद की गई है।

इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी।

इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये होगी जो अभी 493.53 रुपये है। वहीं गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 701.50 रुपये का होगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें