Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Strong start of stock market Sensex crosses 54000 again

बैंकिंग, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक के दम पर चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 503 और निफ्टी 144 अंक ऊपर बंद

बैंकिंग, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक के दम पर लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ 54252 के स्तर पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 May 2022 03:40 PM
हमें फॉलो करें

Closing Bell: बैंकिंग, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक के दम पर लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार दिन भर काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ 54252 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 144 अंक ऊपर 16170 के स्तर पर। निफ्टी 50 के 39 स्टॉक आज हरे निशान पर बंद हुए।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में देखी गए। इस सेक्टोरल इंडेक्स में 3.46 की बंपर उछाल दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक, रियलटी, फाइनेंशियल सर्विस जैसे सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक 2.50 फीसद ऊपर बंद हुआ। केवल एफएमसीजी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

 2:40 बजे: शेयर बाजार में अब रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर अब 54119 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 96 अंक ऊपर 16122 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में  टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक जैसे स्टॉक्स हैं।

1:15 बजे: शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दिख रही है। सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर अब 53981 के स्तर पर पहुच गया है। वहीं, निफ्टी 65 अंक ऊपर 16091 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी जैसे स्टॉक्स हैं।

12:05 बजे: शेयर बाजार पहले की तरह आज भी शुरुआती बढ़त गंवा चुका है। सेंसेक्स 222 अंकों की गिरावट के साथ 53526 के स्तर पर तो निफ्टी 86 अंक टूटकर 15939 के स्तर पर आ गया है।

9:15 बजे: शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को भी 201अंकों के फायदे के साथ 53,950.84 के स्तर पर खुला। बता दें बुधवार को भी सेंसेक्स 201 अंक ऊपर खुला था, लेकिन कारोाबर की समाप्ति पर 303 अंक अूट गया। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी हरे निशान से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 54022 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 55 अंक चढ़ कर 16081 पर था। निफ्टी 50 के 30 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंदा्र, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक थे तो टाप लूजर में बीपीसीएल, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स, कोल इंडिया और यूपीएल। 

 बुधवार का हाल: शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन शुरुआती बढ़त को गंवा दिया, जिससे सेंसेक्स 300 से अधिक अंक नीचे आ गया।  विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने घरेलू बाजारों पर और दबाव डाला।

सेंसेक्स एक बार फिर शुरूआती बढ़त गंवाने के बाद 303.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ।  सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 8.04 प्रतिशत की गिरावट रही। 

 जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''निवेशकों को अमेरिका में 'मंदी' की संभावना दिख रही है। इससे वैश्विक बाजार प्रभावित हुए हैं जिसका असर यहां भी दिखाई दे रहा है।''

इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप 2.94 प्रतिशत  और मिडकैप 1.93 प्रतिशत टूट गया।  एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्की में कमजोरी का रुख रहा।

 यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट लेकर बंद हुए।  शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने मंगलवार को 2,393.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें