ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessStrong opening of the stock market Sensex Nifty opened with good gains Business News India

आखिरी 30 मिनट में बाजार ने देखी तगड़ी बिकवाली, सेंसेक्स 59 हजार अंक के नीचे बंद

कारोबार के आखिरी आधे घंटे में तेज बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान लगभग पूरे समय लाभ में रहा। हालांकि, आखिरी आधे घंटे में बिकवाली हावी रही।

आखिरी 30 मिनट में बाजार ने देखी तगड़ी बिकवाली, सेंसेक्स 59 हजार अंक के नीचे बंद
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 09:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन भी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में तेज बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान लगभग पूरे समय लाभ में रहा। लेकिन अंतिम आधे घंटे में तेज बिकवाली से यह 310.71 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,484.35 अंक तक गया और नीचे में 58,666.41 अंक तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ।

किस शेयर के क्या हाल: सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रेड्डीज तथा टाइटन लाभ में रहे।

एनडीटीवी के शेयरों में लगातार 5वें दिन उछाल, फिर लगा अपर सर्किट

बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 54.13 अंक की मामूली तेजी रही। वैश्विक बाजारों में नरमी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,170.87 अंत तक गया और नीचे में 58,760.09 अंक तक आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें