Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Strong boom in market share surge in Sensex Nifty today 12 feb 2020

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex में 418 अंकों का बंपर उछाल, Nifty में बढ़त बरकरार

मंगलवार को जोरदार तेजी के बाद बंद शेयर बाजार में बुधवार को भी जोरदार तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक एक समय 418 अंकों तक उछल गया था। वहीं निफ्टी में भी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2020 10:51 AM
हमें फॉलो करें

मंगलवार को जोरदार तेजी के बाद बंद शेयर बाजार में बुधवार को भी जोरदार तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक एक समय 418 अंकों तक उछल गया था। वहीं निफ्टी में भी लीवाली की वजह से 104 की तेजी के साथ 12,212.10 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें खुदरा मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले चुनिंदा बड़ी कंपनियों की तेजी के दम पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की बढ़त रही। बता दें मंगलवार को सेंसेक्स 236.52 अंक की बढ़त के बाद 41,216.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.40 अंक की बढ़त के बाद 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ था। 

हरे निशान के साथ खुले बाजार

बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.09 अंक की बढ़त के बाद 41,389.23 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.90 अंक की बढ़त के बाद 12,158.80 के स्तर पर खुला। सुबह नौ बजकर 38 मिनट तक सेंसेक्स 362.93 अंक उछल कर 41,579.07 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी में 98.70 अंकों की तेजी दिख रही है। निफ्टी 12,206.60 के स्तर पर है। आज रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और मीडिया शामिल हैं।  

sensex news  sensex today  nifty 50  nifty bank  nifty share price  nifty option chain nifty index

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, एसबीआई, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा,  और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट बढ़त पर था। सेंसेक्स 114.71 अंक की बढ़त के बाद 41,330.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 43.10 अंक की बढ़त के बाद 12,151 के स्तर पर था। बता दें  मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 236.52 अंक की बढ़त के बाद 41,216.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.40 अंक की बढ़त के बाद 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें