Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stocks of the day these share gives more return in one day

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद इन शेयरों ने किया कमाल, देखें लिस्ट

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भले ही शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ हो पर कुछ ऐसे शेयर रहे जो अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमवाया। अडाणी गैस, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा,...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 9 April 2021 06:05 PM
हमें फॉलो करें

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भले ही शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ हो पर कुछ ऐसे शेयर रहे जो अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमवाया। अडाणी गैस, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, यूको बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसे शेयर एक ही दिन में 10 से 16 फीसद तक उछले। आज यानी शुक्रवार को 114 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया वहीं, केवल सात कंपनियों के ही शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गए। फार्मा इंडेक्स पर कैडिला हेल्थकेयर के शेयरों ने 10 फीसदी की छलांग लगाई। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों ने 20 फीसद  का उछाल दर्ज किया। 

स्टॉक आज का बंद भाव आज प्रति शेयर बढ़त रुपये में उछाल प्रतिशत में

आज का Low/High

Bank of Maharashtra 24.75 3.55 16.75 88.00/102.40
JSW Energy 100.45 11.8 13.31 620.10/715.00
Gujarat Fluorochem 701.7 81.05 13.06 16.15/18.45
IOB 17.9 1.85 11.53 990.00/1092.55
Adani Gas 1092.55 99.3 10 16.55/18.15
Central Bank 18.15 1.65 10 471.80/517.75
Cadila Healthcare 514.45 43.75 9.29 67.60/75.50
Bank of India 74.5 6.3 9.24 17.65/19.40
Punjab Sind Bank 19.25 1.6 9.07 137.40/149.90
Aster DM Health 148.4 12.3 9.04 476.50/548.00
Prince Pipes 518.6 42.2 8.86 108.95/116.35
Dhani Ibull Ventures (PP) 114.65 8.25 7.75 108.95/116.35
Dhani Ibull Ventures 222.45 13.35 6.38 210.00/228.00

 शेयर बाजारों में तीन दिन की तेजी पर 'ब्रेक, साप्ताहिक आधार पर भी नुकसान में

शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के चलते निवेशकों ने बैंकिंग, वित्तीय और ढांचागत कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की, जिससे बाजार नीचे आ गया।    कारोबारियों ने कहा कि रुपये में लगातार गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।   बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 154.89 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 49,591.32 अंक पर आ गया।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 3.12 प्रतिशत टूट गया। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।   वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और टाइटन के शेयर 3.69 प्रतिशत तक चढ़ गए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 32.50 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रहा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें