Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market tips today share market opened with a decline these 6 stocks on which experts are eyeing - Business News India

नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया एक और रिकॉर्ड, निफ्टी 15900 के पार

Share Market Live: शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रच दिया। सेंसेक्स आज अपना पिछला ऑल टाइम हाई से आगे निकल गया है। सेंसेक्स आज दिन के उच्च स्तर  53129.37 पर पहुंच कर एक नया शिखर छुआ। वहीं...

Drigraj Madheshia लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 6 July 2021 02:12 PM
हमें फॉलो करें

Share Market Live: शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रच दिया। सेंसेक्स आज अपना पिछला ऑल टाइम हाई से आगे निकल गया है। सेंसेक्स आज दिन के उच्च स्तर  53129.37 पर पहुंच कर एक नया शिखर छुआ। वहीं निफ्टी 15,914.20 पर पहुंच गया।

12: 00 बजे: शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 53000 के पार कर चुका है और निफ्टी 54.20 अंकों की तेजी के साथ 15,888.55 के स्तर पर था। इससे पहले यह 15,893.95 का स्तर छूकर लौटा है।

सुबह का हाल

शेयर बाजार की शुरुआत आज मामूली गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 5.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 52,874.85 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15800 के ऊपर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55.46  अंकों की बढ़त के साथ 52,935.46  के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 24.05 (0.15%) अंक ऊपर 15,858.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

वहीं बाजार विशेषज्ञों ने आज कुछ ट्रेडिंग टिप्स दिए हैं।   च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने आज शेयरों में खरीदारी पर बोलते हुए कहा, "आज निवेशक या व्यापारी एसबीआई और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर खरीद सकते हैं।"

ये 6 स्टॉक्स जिन पर है विशेषज्ञों की नजर

च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने अपने सुझाए गए काउंटरों में पोजीशन लेते समय जिन स्तरों की सलाह दी है:

1] एसबीआई या भारतीय स्टेट बैंक: ₹430 पर खरीदें, ₹445 से ₹450 का लक्ष्य रखें, ₹419 पर स्टॉप लॉस

2] गोदरेज प्रॉपर्टीज: ₹1440 पर खरीदें, ₹1500 से ₹1550 का लक्ष्य, ₹1390 पर स्टॉप लॉस

जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने अपने दिन के स्टॉक पिक्स को साझा करते हुए कहा, "अगर किसी के पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक जोड़ने की कोई योजना है, तो मुथूट फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों को देख सकते हैं।"

रवि सिंघल ने अपने सुझाए गए काउंटरों में पोजीशन लेते समय जिन स्तरों की सलाह दी, वे इस प्रकार हैं:

3] मुथूट फाइनेंस: ₹1565 पर खरीदें, ₹1600, ₹1650 और ₹1700 के लक्ष्य पर, स्टॉप लॉस ₹1500 पर


4] डेल्टा कॉर्प: सीएमपी पर खरीदें, ₹204, ₹216 और ₹219 का लक्ष्य, ₹184 पर स्टॉप लॉस

5] हिंडाल्को इंडस्ट्रीज: सीएमपी पर खरीदें, ₹400, ₹415 और ₹435 के लक्ष्य पर

TRADEIT इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के संस्थापक संदीप मट्टा ने दिन के अपने स्टॉक पिक पर कहा कि उनके पास निवेशकों को सुझाव देने के लिए केवल एक स्टॉक है और जिस स्टॉक का उन्होंने नाम रखा है वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक है।


6] आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹60 से ₹64, स्टॉप लॉस ₹45 . पर

विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 55 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था।   इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 55.46 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 52,935.46 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.05 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,858.40 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.69 प्रतिशत की बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।   दूसरी ओर सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 
  

सोमवार का हाल

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से सोमवार को सेंसेक्स 395 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 395.33 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,880 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.15 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ से 15,834.35 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। टाटा स्टील, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें