Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market strong start Sensex opens above 39000 Nifty above 11500

शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, अब दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी

सुबह तेजी के साथ खुला शेयर बाजार अब दबाव में दिख रहा है। शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 154.41 अंकों की गिरावट के साथ 38,700.14 के स्तर पर आ गया है...

शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, अब दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीMon, 14 Sep 2020 02:47 PM
हमें फॉलो करें

सुबह तेजी के साथ खुला शेयर बाजार अब दबाव में दिख रहा है। शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 154.41 अंकों की गिरावट के साथ 38,700.14 के स्तर पर आ गया है तो वहीं निफ्टी भी 16.05 अंक फिसल कर 11,448.40 के स्तर पर है। बता दें सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  218.96 अंकों की तेजी के साथ 39,073.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। निफ्टी आज 11,540.15 के स्तर पर खुला।

                   सेंसेक्स टुडे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया। सकारात्मक वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 340.10 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,194.65 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 11,553.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

दिग्गज स्टॉक्स का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई ओर इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में थे।   वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में थे। 

उतार-चढ़ाव के बीच रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को रुपये ने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.40 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। इसने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत की गिरावट से 93.05 पर आ गया। 

बता दें बीते सप्ताह सेंसेक्स 497.37 अंक या 1.30 फीसद के लाभ में रहा। वहीं निफ्टी ने 130.60 अंक या 1.15 फीसद की बढ़त दर्ज की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार बढ़त से बाजार ने अच्छा लाभ दर्ज किया। हालांकि, अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितता, कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा भारत-चीन तनाव की वजह से बाजार की धारणा पर असर पड़ रहा है। 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों से सितंबर में अबतक शुद्ध रूप से 2,038 करोड़ रुपये निकाले। निवेशक भारत-चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक रुख को लेकर चिंतित हैं।डिपॉजिटरी के आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने एक सितंबर से 11 सितंबर के दौरान शेयरों से शुद्ध रूप से 3,510 करोड़ रुपये की निकासी की जबकि बांड में 1,472 करोड़ रुपये निवेश किए। इससे पहले, एफपीआई जून से अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से लिवाली की थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें