Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market starts strong Sensex opens up 286 points nifty at 10851

शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 36,693 और निफ्टी 10815 पर बंद

सुबह मजबूत शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 99 अंकों की बढ़त के साथ 36,693.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी आज 10800 के पार पहुंचने में कामयाब रहा।...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 July 2020 03:44 PM
हमें फॉलो करें

सुबह मजबूत शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 99 अंकों की बढ़त के साथ 36,693.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी आज 10800 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। निफ्टी 47.15 (0.44%) अंकों की तेजी के साथ 10,815.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 75.19 (अस्थाई) पर स्थिर बंद हुआ।

सुबह का हाल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के इलाज पर पॉजिटिव खबरों से बाजार खुश नजर आ रहा है। आज यानी सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 286 अंकों की तेजी के साथ 36,880 के स्तर पर  खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी हरे निशान के साथ इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन के कारोबार की शुरुआत की। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322.82 अंकों की उछाल के साथ 36,917.15 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी भी 87.70 (0.81%)  अंकों की तेजी के सथा 10,855.75 पर था।गौरतलब है कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 573 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत की छलांग लगाकर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 1,938.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। RIL का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और मारुति फायदे में दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी में नुकसान दिख रहा है।

बता दें रूस की सेचेनोव यूनिवर्सिटी में दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा हुआ। रूस के 'द गैमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी' द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के चिकित्सकीय परीक्षण की शुरुआत 18 जून से शुरू हुई थी।

एफपीआई ने जुलाई में अब तक पूंजी बाजारों से 2,867 करोड रुपये निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 2,867 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 10 जुलाई तक शेयरों से 2,210 करोड़ रुपये और ऋण-पत्र/ बांड बाजार से 657 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस तरह उनकी कुल निकासी 2,867 करोड़ रुपये रही। इससे पहले जून में एफपीआई ने घरेलू बाजारों में 24,053 करोड़ रुपये डाले थे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें