Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market Sensex opens up 283 points Nifty at 11185 level

क्रेडिट पॉलिसी का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 38000 के ऊपर बंद

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई और यह हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स...

क्रेडिट पॉलिसी का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 38000 के ऊपर बंद
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 6 Aug 2020 03:43 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई और यह हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38,221.40 के  उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 362.12 अंकों की उछाल के साथ 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी हरे निशान के साथ दिन के कारोबार की समाप्ति की। निफ्टी आज 98.50 अंकों की तेजी के साथ 11,200.15  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को यथावत रखने की घोषणा के बाद गुरुवार को रुपये ने अपनी शुरुआती बढ़त गवां दी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.94 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, रिलायंस, समेत 23 स्टॉक हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, बजाज ऑटो जैसे स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो टाटा स्टील, इन्फोसिस, गेल बजाज फाइनेंस और यूपीएल इस लिस्ट में टॉप पर थे तो वहीं आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट,  डॉक्टर रेड्डी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लूजर की लिस्ट में टॉप पर थे।

       सेंसेक्स

मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक चढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन के लिए उदार रुख अपनाने की बात कहने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 530.90 अंक या 1.41 प्रतिशत बढ़कर 38,194.23 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 124.90 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 11,226.55 अंक पर पहुंच गया।

केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में यथास्थिति को बनाए रखते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। बैंक ने इसके साथ ही कंपनियों और छोटी इकाइयों के कर्ज के पुनर्गठन की भी बैंकों को मंजूरी दे दी है। कंपनियों के स्वामित्व में बदलाव किये बिना ही कर्ज समस्या के समाधान के लिए कहा है। 

सुबह मजबूती के साथ खुला बाजार

शेयर बाजार आज भी मजबूती के साथ खुला। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  283.47 अंक की छलांग लगाकर 37,946.80 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 188.66 अंकों की बढ़त के साथ 37,851.99 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 33.70 अंकों की तेजी के साथ 11,135.35 के स्तर पर।

           सेंसेक्स

बुधवार का हाल

घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक बुधवार को शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और लगभग पिछले दिन के स्तर पर बंद हुए। बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मुनाफावसूली की गयी जिसका असर बाजार पर पड़ा। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 452 अंक तक मजबूत हुआ था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी। अंत में यह 24.58 अंक यानी 0.07 प्रतिशत घट कर 37,663.33 अंक पर बंद हुआ।  इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,101.65 अंक पर बंद हुआ।

सेबी चेयरमैन त्यागी को 18 महीने का सेवा विस्तार

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी के कार्यकाल को बुधवार को 18 महीने बढ़ा कर फरवरी, 2022 तक कर दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह कहा गया है। त्यागी को यह दूसरा सेवा विस्तार मिला है। उन्हें सेवा विस्तार ऐसे समय दिया गया है जब कोविड-19 संकट के कारण अर्थव्यवस्था और पूंजी बाजार प्रभावित है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने त्यागी का कार्यकाल 18 महीने के लिए बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी। उनका कार्यकाल एक सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है।

त्यागी हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) हैं। उन्हें तीन साल के लिए एक मार्च 2017 में सेबी चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उन्हें इस साल मार्च में छह महीने अगस्त तक के लिये सेवा विस्तार दिया गया था। बाजार नियामक के प्रमुख बनने से पहले त्यागी वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। उस समय उनके पास पूंजी बाजार, निवेश, बुनियादी ढांचा और मुद्रा जैसे विभागों की जिम्मेदारी थी। त्यागी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने हार्वर्ड विश्विविद्यालय से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री हासिल की है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें