Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market Sensex and nifty closed on green sign on Monday

शेयर बाजार: 38000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, M&M, NTPC और सनफार्मा में रही तेजी

आज सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 141 अंकों की बढ़त के साथ 38,182 और निफ्टी 60.65 अंकों की तेजी के साथ 11,274.70 के स्तर पर बंद हुआ। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा,...

शेयर बाजार: 38000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, M&M, NTPC और सनफार्मा में रही तेजी
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Aug 2020 03:54 PM
हमें फॉलो करें

आज सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 141 अंकों की बढ़त के साथ 38,182 और निफ्टी 60.65 अंकों की तेजी के साथ 11,274.70 के स्तर पर बंद हुआ। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, सनफार्मा, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में तेजी नजर आई।

सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  127.85 अंकों की बढ़त के साथ 38,168.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.40 अंक ऊपर 11,271.45  के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 67.50  अंकों की बढ़त के साथ 11,281.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं सेंसेक्स 228.55 अंकों की उछाल के साथ 38,269.12 पर था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा 4.95 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा लार्सन एण्ड टुब्रो 4.84 फीसदी, आईटीसी, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखी गई। इसके विपरीत बजाज फाइनेंस, मारुति, यूनीलीवर और नेस्ले इंडिया में गिरावट का रुख रहा।

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 15.12 प्रतिशत यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,040.57 अंक और निफ्टी 13.90 अंक यानी 0.12 प्रतिशत ऊंचा रहकर 11,214.05 अंक पर बंद हुआ था।

 

रुपया मजबूती के साथ हुआ बंद

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 74.90 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ। आज सुबह विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.96 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। जो कि इसके पिछले बंद भाव 74.93 रुपये प्रति डालर के मुकाबले तीन पैसे नीचे रहा। हालांकि, थोडी ही देर में रुपये में मजबूती आ गई और यह दो पैसे चढ़कर 74.91 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि इक्विटी बाजार में मजबूत शुरुआत होने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से जहां एक तरफ रुपये को समर्थन मिला वहीं कोविड- 19 के तेजी से बढ़ते मामलों और कमजोर एशियाई मुद्राओं से रुपया कमजोर पड़ा। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.97 प्रतिशत बढ़कर 44.83 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 8,327 करोड़ निवेश किया
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 8,327 करोड़ रुपये डाले हैं। भारत की बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई ने अपना निवेश बढ़ाया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार तीन से छह अगस्त के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 7,842 करोड़ रुपये डाले। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 485 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,327 करोड़ रुपये रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें