Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market poen on green sign Sensex opens beyond 40200 Nifty also moves up

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 40200 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी के साथ 40204 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक...

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 40200 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 8 Oct 2020 09:25 AM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325 अंकों की तेजी के साथ 40204 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत 11,835 के स्तर से की। घरेलू शेयर बाजार में यह रौनक बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद अमेरिका के बाजार और टीसीएस के बेहतरीन आंकड़ों की वजह से सभी है। बुधवार को अमेरिका का डाऊजोंस 530, नैस्डैक 210 और एस एंड पी 58 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए थे। वहीं अमेरिका में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नए राहत उपायों की उम्मीदें पुन: कायम होने से बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अधिकांश एशियाई बाजार में बढ़त में चल रहे हैं।

             सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 402.11 की उछाल के साथ  40,281.06 के स्तर पर तो निफ्टी 113.30 अंकों की तेजी के साथ 11852 के स्तर पर पहुंच गया।  बाजार की शुरुआत में निफ्टी पर सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी ऑटो ,  फार्मा , बैंक,  पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  आईटी, प्राइवेट बैंक , मेटल और  मीडिया में लीवाली दिख रही है।

अमेरिका में राहत उपायों की उम्मीद से अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिका में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नए राहत उपायों की उम्मीदें पुन: कायम होने से बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अधिकांश एशियाई बाजार में बढ़त में चल रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नये राहत उपायों पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ चल रही बातचीत को बंद करने की घोषणा के बाद पुन: प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। इससे इस बात की उम्मीदें जगी हैं कि नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव से पहले नया राहत पैकेज घोषित हो सकता है।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,636.35 अंक पर चल रहा था। इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,391.63 पर था।ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 इस बीच 1.4 प्रतिशत उछलकर 6,119.20 पर पहुंच गया। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.8 प्रतिशत गिरकर 24,048.48 पर आ गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में सार्वजनिक अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा।

सिंगापुर में मिजुहो बैंक के रिक्की ओगावा ने कहा कि राहत उपायों पर ट्रंप के हस्ताक्षर को लेकर जारी ऊहापोह के चलते निवेशकों की धारणा में उतार-चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिये जारी प्रचार के दौरान तथा संभवत: मतदान के बाद भी यह अनिश्चितता कायम रह सकती है।बुधवार को अमेरिका डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,303.46 अंक पर और नासडैक 1.9 प्रतिशत चढ़कर 11,364.60 अंक पर रहा था।

बुधवार का हाल

शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी।  अमेरिका में चुनाव पूर्व प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद को झटका लगने के बाद वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और अंत में 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 39,878.95 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 11,738.85 अंक पर पहुंच गया। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,905.73 अंक मजबूत हो चुका है जबकि निफ्टी में 516.45 अंक तेजी आयी है।

टीसीएस का शुद्ध लाभ बढ़कर 8,433 करोड़ रहा

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को भी मंजूरी दी है। टीसीएस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शुद्ध लाभ में कानूनी दावे से जुड़े 1,218 करोड़ रुपये के प्रावधान को शामिल नहीं किया गया है। इन प्रावधानों को घटाने पर शुद्ध लाभ 7,475 करोड़ रुपये बनता है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें