Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market opens with decline Sensex below 62400 and Nifty close to 18600

Stock Market Update: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 62400 के नीचे और निफ्टी 18600 के करीब

Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज  भी गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 439 अंकों की गिरावट के साथ 62,395 के स्तर पर खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 09:33 AM
हमें फॉलो करें

Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज  भी गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी मंगलवार को 439 अंकों की गिरावट के साथ 62,395 के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक टूटकर 18600 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर

घरेलू शेयर बाजार पर शुरुआती कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजारों का असर दिख रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस सोमवार को 1.40 फीसद यानी 482 अंक टूटकर 33947 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं,  S&P 500 में 1.79 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 3998 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक में 1.93 फीसद की भारी गिरावट रही और यह 11239 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें घरेलू बाजार सोमवार को फ्लैट बंद हुआ था। सेंसेक्स 33 अंक नीचे 62834 और निफ्टी 18701 के स्तर पर बंद हुआ था। 

ये हैं निफ्टी टॉप गेनर और लूजर

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 353 अंकों की गिरावट के साथ 62481 के स्तर पर था तो निफ्टी 99 अंक नीचे 18601 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में हिन्डाल्को, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे शेयर।

सोमवार को मुनाफावसूली हावी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''बाजार के पिछले दिनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से ही मुनाफावसूली का जोर देखा जा रहा है। इसके अलावा सात दिसंबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा भी आने वाली है। कच्चे तेल की कीमतें तेज होने का भी असर देखा जा रहा है।'' 
वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि नए कारोबारी सप्ताह में सूचकांक कमजोर स्तर पर खुलने के बाद कमोबेश अपरिवर्तित स्तर पर बंद हुए हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें