Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market opened with green mark Sensex 52100 and Nifty beyond 15600 live update

शेयर बाजार तेजी बरकरार, सेंसेक्स 52100 व निफ्टी 15600 के पार

शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 272.1 अंकों की बढ़त के साथ 52,121.58  के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50...

शेयर बाजार तेजी बरकरार, सेंसेक्स 52100 व निफ्टी 15600 के पार
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 June 2021 11:03 AM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 272.1 अंकों की बढ़त के साथ 52,121.58  के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने दिन के कारोबार की शुरुआत 15655 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 87 अंकों के फायदे के साथ 15663 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में सुबह टाइटन, रिलायंस, ओएनजीसी, अडाणी पोर्टस, कोटक बैंक थे तो टॉप लूजर में बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, सिप्ला, अेक महिंद्र और डॉ रेड्डी के शेयर रहे।

sensex
 
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक की तेजी आई।  इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 361.24 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 52,210.72 पर कारोबार कर रहा था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 100.25 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 15,676.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टाइटन में रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और इंफोसिस में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और सन फार्मा लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.40 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,849.48 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ।     इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 फीसदी बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
बुधवार का हाल
काफी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 185.78 अंकों के नुकसान के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला और 85 अंकों की गिरावट के साथ 51849 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान से शुरू की और हरे निशान पर बंद हुआ। निफ्टी 1.35 अंक की मामूली तेजी के साथ 15576.20 पर बंद हुआ।

 

 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें