कल की तेजी के बाद शेयर बाजार ने आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बाजार पटरी पर लौट आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.86 अंकों की उछाल के साथ 40,573.46 के स्तर पर पहुंच गया था, वहीं लाल निशान के साथ करोबार शुरू करने वाला निफ्टी भी 34.85 अंकों की तेजी के साथ 11,907.90 के स्तर पर पहुंच गया था। बता दें मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.31 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,420.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई। निफ्टी आज 11,861.00 के स्तर पर खुला।
सोमवार का हाल: सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली निकलने से सोमवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। सप्ताह के पहले दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 449 अंक ऊंचा रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,873 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 448.62 अंक यानी 1.12 प्रतिशत चढ़कर 40,431.60 अंक पर पहुंच गया वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक इस दौरान 110.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 11,873.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 5.33 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और कोटक बैंक के शेयर मूल्यों में तेजी का रुख रहा। वहीं, बजाज आटो, टीसीएस, भारती एयरटेल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और मारुति के शेयरों में 2.12 प्रतिशत तक गिरावट रही।
एसीसी का लाभ बढ़कर 364 करोड़ रुपये
सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में 20.25 प्रतिशत बढ़कर 363.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर की अवधि होता है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 3,537.31 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की परिचालन आय 3,528.31 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 3.05 प्रतिशत घटकर 3,042.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में 3,138.67 करोड़ रुपये था।