Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market opened with a fall but in early trade Sensex is trading above 59000 NDTV shares started upper circuit - Business News India

मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, अडानी ग्रुप के स्टॉक पस्त, NDTV के शेयरों में अपर सर्किट

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 10:09 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,085.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,170.87 अंत तक गया और नीचे में 58,760.09 अंक तक आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक नुकसान में रहे। अन्य स्टॉक्स की बात करें तो अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। वहीं, एनडीटीवी में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है।

Opening Bell:शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 177 अंकों की गिरावट के साथ 58853 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई। अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के अधिग्रहण की तैयारी की खबरों के बीच एनडीटीवी के शेयरों पर 5 फीसद का अपर सर्किट लग गया। एनएसई पर इस समय इसका रेट 388.20 रुपये है।

मंगलवार का हाल: शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट थमी

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,199.11 अंक तक गया और नीचे में 58,172.48 अंक तक आया। सेंसेक्स के 21 शेयर लाभ में जबकि नौ नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,577.50 अंक पर बंद हुआ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें