Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market open Sensex and Nifty BSE Rupee dollar gold live update today 9th july 2020

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 408 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10800 के पार बंद

शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। पांच दिन की तेजी के बाद बुधवार को बाजार पटरी से उतर गया था। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जोरदार वापसी की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 July 2020 03:44 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। पांच दिन की तेजी के बाद बुधवार को बाजार पटरी से उतर गया था। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जोरदार वापसी की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 408.68 अंकों की बढ़त के साथ 36,737.69 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 107.70 अंकों के फायदे के साथ 10,813.45 पर क्लोज हुआ। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर हुआ बंद।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक 1.43, आईटी 0.14, प्राइवेट बैंक 1.17, रियलटी 0.52, ऑटो 0.37, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.58, मीडिया 0.46, मेटल 1.95,, पीएसयू बैंक 1.20 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।  वहीं अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें बजाज फाइनेंस, हिन्डालको एचडीएफसी, स्टेट बैंक, टाटा स्टील के स्टॉक टॉप फाइव में रहे। वहीं इन्फ्राटेल, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और हीरो मोटर टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे।

 

टाटा स्टील की बिक्री जून तिमाही में 23 प्रतिशत घटी

टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान उसकी समेकित बिक्री 22.8 प्रतिशत घटकर 52.8 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 68.4 टन थी। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस महमारी के कारण उसकी बिक्री प्रभावित हुई।  टीएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान समेकित उत्पादन 28.49 प्रतिशत घटकर 55.2 टन रह गया, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 77.2 टन था। बीती तिमाही के दौरान टीएसएल की भारत में बिक्री 29.2 लाख टन रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 39.6 लाख टन था। भारत में उत्पादन 45 लाख टन से घटकर 29.9 लाख टन रह गया।

सुबह ऐसा रहा हाल

बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 36,450.69 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 10755 के स्तर से अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 25 स्टॉक हरे निशान पर थे। वहीं निफ्टी 50 के 41 शेयर फायदे के साथ कारोबार कर रहे थे। 

बाजार के शुरुआत में निफ्टी टॉप गेनर के रूप में हिंडालको, वेदांता, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया हरे निशान पर थे वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में हीरो मोटर, मारुति, टाइटन, टीसीएस और यूपीएल जैसे प्रमुख स्टॉक हैं। वहीं अग सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी ऑटो को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान पर सुबह कारोबार कर हे थे। निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  आईटी , प्राइवेट बैंक, मेटल , एफएमसीजी और  मीडिया जैसे इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है।

बुधवार का हाल

विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बुधवार को नैस्डैक 10492 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। वहीं, S&P 500 एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा था। डाऊजोंस भी 0.68 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ था। वही 5 दिन की रौनक के बाद बुधावर को घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 345.51 अंकों की गिरावट के साथ 36,329.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 93.90 अंकों के नुकसान के साथ 10,705.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें