Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Open red sign Sensex nifty

Stock Market Closed: सेंसेक्स, निफ्टी तीसरे दिन रिकार्ड ऊंचाई पर हुए बंद

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ऑटो, IT, तेल-गैस शेयरों में जबर्दश्त खरीदारी रही। निफ्टी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2019 03:51 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। ऑटो, IT, तेल-गैस शेयरों में जबर्दश्त खरीदारी रही। निफ्टी गुरुवार को 38 अंक चढ़कर 12,260 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 41,674 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। यह 3 अंक गिरकर 32,241 पर बंद हुआ है। मिडकैप 16,905 पर बंद हुआ है

दोपहर का हाल

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये। दोपहर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।  इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और एचडीएफसी बैंक जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी का जोर रहा।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढ़कर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। 

मामूली बढ़त के साथ खुला था बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज सपाट हुई । शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट में आ गया।  अब मिड और स्मॉलकैप शेयरों के साथ-साथ दिग्गज शेयर भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटकर 41,488.27 पर आ गया था। निफ्टी में 20 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,201.20 का निचला स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में में गिरावट देखी जा रही है। यस बैंक का शेयर 2.5% लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 1% नुकसान दर्ज किया गया। आईसीआईसीआई बैंक 0.8% नीचे आ गया।

बता दें बड़ी कंपनियों के शेयरों के बढ़त में रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 206.40 अंक की बढ़त लेकर सर्वकालिक उच्चस्तर 41,558.57 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 56.65 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड उच्चस्तर 12,221.65 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.37 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद सन फार्मा में 2.53 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.88 प्रतिशत, आईटीसी में 1.66 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.58 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 1.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इनसे इतर, टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 3.05 प्रतिशत की गिरावट आई।

आज भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल के दाम में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। दूसरी ओर डीजल की कीमत में भी स्थिरता बनी है। इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी रही।
 
सोना और चांदी में मामूली तेजी 
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को आठ रुपये बढ़कर 38,828 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मंगलवार सोना 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 14 रुपये बढ़कर 45,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले दिन चांदी 45,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें