ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबढ़त पर शेयर बाजार फिर भी अडानी के निवेशकों में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, ये स्टॉक्स हुए लाल

बढ़त पर शेयर बाजार फिर भी अडानी के निवेशकों में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, ये स्टॉक्स हुए लाल

आज भी अडानी के शेयर धड़ाम हैं। अडानी गैस 5 फीसद टूट चुका है। अडानी  एंटरप्राइजेज भी 20 फीसद लुढ़क गया है।  अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में भी 10-10 फीसद की गिरावट है। अडानी पोर्ट, विल्मर भी गिरे

बढ़त पर शेयर बाजार फिर भी अडानी के निवेशकों में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, ये स्टॉक्स हुए लाल
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 10:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340 अंकों की तेजी के साथ 60272 के स्तर पर था तो निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 17670 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज भी अडानी के शेयर धड़ाम हैं। अडानी गैस 5 फीसद टूट चुका है। अडानी  एंटरप्राइजेज भी 20 फीसद लुढ़क गया है।  अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में भी 10-10 फीसद की गिरावट है। अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर 5 फीसद टूटे  हैं।

अडानी को डाउ जोन्स से भी लगा बड़ा झटका, इंडेक्स से बाहर होगा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

बता दें सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 60350 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी ने 17,721.75 से कारोबार की शुरुआत की थी।  निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल अडानी एंटर प्राइजेज 20 फीसद से अधिक टूटा है। अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, बीपीसील और दिविस लैब टॉप लूजर बने हुए हैं। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर में टाइटन, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ और बजाज फाइनेंस जैसे स्टॉक थे।

अडानी ग्रुप के शेयर क्रैश: लगातार सातवें दिन शेयरों में भूचाल, लोअर सर्किट में हैं 6 स्टॉक

बता दें  अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। समूह की शीर्ष कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर का मूल्य करीब 60 प्रतिशत से अधिक तक गिर चुका है।

 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।