Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Live After the decline of 6 sessions the stock market Sensex Nifty opened with good gains

Stock Market Live: शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 57000 और निफ्टी 17000 के नीचे

Share Market 1:06  बजे:  सुबह की बढ़त गंवाकर अब शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 203 अंक नीचे 56394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यहां एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 4.26 फीसद की गिराव

Stock Market Live: शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 57000 और निफ्टी 17000 के नीचे
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 01:11 PM
हमें फॉलो करें

Share Market 1:06  बजे:  सुबह की बढ़त गंवाकर अब शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 203 अंक नीचे 56394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यहां एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 4.26 फीसद की गिरावट है। जबकि, छॉक्टर रेड्डी 2.60 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 45 अंक टूटकर 16813 के स्तर पर आ गया है।

Opening Bell: शेयर बाजार में लगातार 6 सत्रों की गिरावट के बाद आज यानी गुरुवार को थोड़ी तेजी है। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार की रौनक के बाद गुरुवार को घरेलू बाजार भी चहक रहा है। शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market Open) खराब रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 399 अंकों के फायदे के साथ 56997 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के 16993 के स्तर से हुई।


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 477 अंक चढ़ कर 57000 के पार पहुंच गया तो निफ्टी 145 अंकों की उछाल के साथ 17004 पर।  निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एशियन पेंट्स, सिप्ला, हीरो मोटर्स, टीसीएस और बजाज ऑटो।

सुजलॉन एनर्जी का 1,200 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुलेगा

ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सुजलॉन एनर्जी का 1,200 करोड़ रुपये का राइट्स (इश्यू)  11 अक्टूबर, 2022 को खुलेगा।   कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने 11 अक्टूबर, 2022 को अपने 1,200 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू खोलने की घोषणा की है।

बयान के मुताबिक, कंपनी पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस तरह इस शेयर बिक्री से कंपनी 1,200 करोड़ रुपये जुटाएगी।  यह निर्गम चार अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि तक पात्र शेयरधारकों के पास 21 पूर्ण चुकता शेयरों पर पांच राइट्स इश्यू शेयरों के अनुपात में होगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें