Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market is upbeat Sensex Nifty opens on green mark

बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 24 अंक नीचे तो निफ्टी 6 अंक ऊपर बंद

सुबह की ऊंचाई से फिसलकर शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार खुलने के शुरुआती 3 घंटे बाजार में रौनक रही। खरीददारी हावी थी, लेकिन दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। अंत में सेंसेक्स 24.58...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीWed, 5 Aug 2020 03:48 PM
हमें फॉलो करें

सुबह की ऊंचाई से फिसलकर शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार खुलने के शुरुआती 3 घंटे बाजार में रौनक रही। खरीददारी हावी थी, लेकिन दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। अंत में सेंसेक्स 24.58 अंक गिरकर 37,663.33 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि आज सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर  38,139.96 पर पहुंचकर 37,550.60 तक आया था। वहीं निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के सात 11,101 के स्तर पर बंद हुआ।

सुबह का हाल

अमेरिका में विनिर्माण के बेहतर आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी का असर आज भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  204.45 अंक की छलांग लगाकर 37,892.36 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। सेंसेक्स के 30 स्टॉक में से 28 हरे निशान पर खुले । शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 305 अंकों की उछाल के साथ 37993 के स्तर पर था तो वहीं 86 अंकों की बढ़त के साथ 11182 के स्तर पर।

निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो इन्फ्राटेल, हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक थे तो वहीं पावरग्रिड, एचडीएफसी लाइफ, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले और डॉक्टर रेड्डी निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में थे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी एफएमसीजी, फार्मा , बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक,  प्राइवेट बैंक , फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स, आईटी, मीडिया व रियलटी समेत सभी सेक्टर हरे निशान के साथ खुले।

                    सेंसेक्स
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 74.94 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 74.94 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर मजबूती के साथ हुई। इसके बाद यह कारोबार के दौरान 74.83 से लेकर 74.95 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रही। कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: पिछले दिने के बंद भाव के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 74.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  मंगलवार को रुपया 75.04 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 93.20 अंक पर रहा।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 1.01 प्रतिशत बढ़कर 44.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। लेबनान में धमाका होने से बाजार में डर का महौल रहा।

मंगलवार का हाल: सेंसेक्स में 748 अंकों का जबरदस्त उछाल

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.62  फीसद की तेजी के साथ 26828 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक में 0.35 फीसद की तेजी दिखी। जबकि एस एंड पी 500 भी हरे निशान के साथ बंद हुआ। वहीं अगर घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो मंगलवार को सेंसेक्स ने 748 अंक की ऊंची छलांग लगाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 748 अंक या 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,688 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 204 अंक या 1.87 प्रतिशत के लाभ से 11,095 अंक पर बंद हुआ। 

निवेशकों की संपत्ति में दो लाख करोड़ रुपये का आया उछाल

लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को लौटी रौनक से निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। मजबूत लिवाली के दम पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,08,395.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,23,563.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''एचडीएफसी बैंक के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति को मंजूरी देने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले के बाद सकारात्मक हुई धारणा के दम पर भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मकता के साथ दिन का अंत किया। निजी बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढत से बेंचमार्क सूचकांकों में बढ़त को समर्थन मिला। अमेरिका में विनिर्माण के बेहतर आंकड़ों के बाद वैश्विक संकेत भी ज्यादातर सकारात्मक रहे।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें