Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Holidays Will the stock market remain closed today due to Guru Nanak Jayanti - Business News India

Stock Market Holidays: गुरू नानक जयंती की वजह से क्या आज बंद रहेगा शेयर बाजार?

Stock Market Holidays: गुरू नानक जयंती की वजह से आज स्टाॅक मार्केट बंद रहेगा। यानी नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी और बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार, डेरिवेटिव और...

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Fri, 19 Nov 2021 08:03 AM
हमें फॉलो करें

Stock Market Holidays: गुरू नानक जयंती की वजह से आज स्टाॅक मार्केट बंद रहेगा। यानी नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी और बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार, डेरिवेटिव और करेंसी मार्केट में काम सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। 

अप्रैल के महीने के बाद नवंबर का ही महीना ऐसा है जब शेयर बाजार में तीन दिन छुट्टी है। इस महीने आज से पहले दिवाली की वजह से दो दिन स्टाॅक मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था। बता दें, यह इस साल की आखिरी छुट्टी है। यानी शेयर बाजार में अब इस साल प्रत्येक सप्ताह में 5 दिन कारोबार होगा। नए साल पर पहली छुट्टी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रहेगी। 

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 372.32 अंक यानी 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 59,636.01 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 17,764.80 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 3.28 प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर इस हफ्ते सेंसेक्स 1,050.68 अंक यानी 1.73 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 337.95 अंक यानी 1.86 प्रतिशत टूटा है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.68 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें