Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market flight continues Sensex Nifty open at new peak

शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Share Market Opening Bell:शेयर बाजार की उड़ान लगातार 8वें दिन भी जारी है। अब तक के कारोबार में निफ्टी 18874 अंकों के नए शिखर को छू चुका है। वहीं सेंसेक्स 63583 का नया ऑल टाइम हाई बना चुका है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Dec 2022 09:25 AM
हमें फॉलो करें

वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के समर्थन के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन भी जारी रहने के बीच गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 63,284.19 अंक पर पहुंच गया जो इसका नया रिकॉर्ड है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 483.42 अंक बढ़कर 63,583.07 अंक की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी 54.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के 18,812.50 अंक पर बंद हुआ।

किस शेयर के क्या हाल: सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं: जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार ने कहा- फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल का ब्याज दरों की वृद्धि की रफ्तार को नरम करने वाला बयान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सबब बन सकता है। हालांकि, कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा-बाजार ने तेजी का सिलसिला जारी रखा और नई ऊंचाई पर भी पहुंच गया लेकिन आज इसमें उछाल नहीं नजर आया। अब नजरें अगले हफ्ते की मौद्रिक नीति घोषणा पर रहेंगी।

बता दें अमेरिकी बाजार बुधवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस 2.18 फीसद या 737 अंक उछलकर 34589 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 में  3.09 फीसद या 122 अंकों की उछाल देखी गई।  नैस्डैक 484 अंक यानी 4.41 फीसद के उछाल के साथ 11468 के स्तर पर बंद हुआ। 

बुधवार का हाल

बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी रही। सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। बीते एक महीने में सेंसेक्स ने तीन हजार अंकों की छलांग लगाई है। सेंसेक्स 417.81 अंक यानी 0.67 फीसद चढ़कर 63,099.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 621.17 अंक तक उछलकर 63,303.01 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 140.30 अंक यानी 0.75 फीसद की बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में यह 18,758.35 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें