Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market created history Sensex crosses 45100 with new record Happy with RBI decision

RBI के फैसले से खुश शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 45100 के पार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के फैसले से आज शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक रही। बैंक, ऑटो और रियल्टी कंपनियों के शेयरों ने ऐसी तेजी पकड़ी कि सेंसेक्स और निफ्टी ने...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Dec 2020 03:51 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के फैसले से आज शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक रही। बैंक, ऑटो और रियल्टी कंपनियों के शेयरों ने ऐसी तेजी पकड़ी कि सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पहली बार 45,100 अंक का स्तर पार कर लिया। सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई 45,148.28 के स्तर को छू लिया। आज सेंसेक्स 446.90 अंकों की उछाल के साथ 45,079.55  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 13,177 के स्तर पर खुलने वाला निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए 13,280.05 के नए शिखर को छूकर लौटा और 124.65 अंकों की बढ़त के साथ 13,258.55  के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी टॉप गेनर में आज अडाणी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्डाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा जैसे स्टॉक प्रमुख रहे तो वहीं रिलायंस, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और एचसीएल टेक नुकसान के साथ बंद हुए। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, आईटी,   बैंक,  पीएसयू बैंक, रियल्टी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  प्राइवेट बैंक , मेटल जैसे सभी हरे निशान के साथ आज बंद हुए।

सपाट शुरुआत

आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 33.26 की बढ़त के साथ 44,665.91  के स्तर पर खुला।  वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत सपाट हुई। निफ्टी 35 अंक चढ़कर 13,177.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 97.00 अंक चढ़कर 44,729.65 पर व निफ्टी 32.25 अंक बढ़कर 13,166.15  पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 45 हजारी बनने से चूका

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 44,953.01 तक चला गया था। बाद में यह कुछ नीचे आया और अंत में 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 13,216.60 अंक तक चला गया था। अंत में यह 20.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,133.90 अंक पर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें