Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market continues to gain Sensex 39000 Nifty close to 11500 latest update

शेयर बाजार: सेंसेक्स 287 अंक चढ़कर 39000 के पार, निफ्टी 11521 पर बंद

शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  287.72  अंकों की तेजी के साथ 39,044.35 के स्तर पर तो NSE का 50 शेयरों वाला...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईTue, 15 Sep 2020 05:12 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  287.72  अंकों की तेजी के साथ 39,044.35 के स्तर पर तो NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,521.80 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.49 प्रतिशत मजबूत होकर 40.20 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इधर, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 73.64 पर बंद हुआ।

बता दें  एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ गया। वहीं 12 बजकर 22 मिनट के करीब सेंसेक्स 39000 और निफ्टी 11500 के करीब कारोबार कर रहे थे। सकारात्मक वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।   बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,969.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60.30 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,500.35 अंक पर था। 

            सेंसेक्स टूडे

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.03 प्रतिशत चढ़ गया। आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।  वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में थे।  पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 97.92 अंक या 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 38,756.63 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 24.40 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 11,440.05 अंक रहा था। 

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से घरेलू बाजारों में तेजी आयी है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 298.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई, हांगकांग दक्षिण कोरिया में सोल लाभ में रहे जबकि जापान में तोक्यो बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।    

मिडा इंडस्ट्रीज ने राइट्स इूश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए

वाहन कलपुर्जा कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज ने मौजूदा निवेशकों को राइट्स इश्यू से 242 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  मिंडा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 29 जून को पात्र शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के रूप में इक्विटी शेयर जारी कर 250 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मिंडा इंडस्ट्रीज ने कहा, ''कंपनी के निदेशक मंडल की राइट्स इश्यू समिति ने पात्र आवदेकों को राइट्स इश्यू में दो रुपये अंकित मूल्य के 97,11,739 इक्विटी शेयर 250 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इस तरह कंपनी ने 250 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 97,11,739 इक्विटी शेयर जारी कर 242.79 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें