Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़State Bank of India will bear the cost of your Covid-19 treatment at the cost of Rs157 know what is the specialty of Corona Guard Insurance Policy

157 रुपये में SBI उठाएगा आपके कोविड-19 इलाज का खर्च, जानें कौनसी है ये पॉलिसी

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। एक तरफ के मामले जहाँ बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेसन की प्रक्रिया भी पहले...

157 रुपये में SBI उठाएगा आपके कोविड-19 इलाज का खर्च, जानें कौनसी है ये पॉलिसी
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 April 2021 01:18 PM
हमें फॉलो करें

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। एक तरफ के मामले जहाँ बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेसन की प्रक्रिया भी पहले से तेज हुई है। कोरोना वायरस की इलाज में खर्च को लेकर अगर आप बहुत चिंतित हैं तो आप स्टेटे बैंक ऑफ इंडिया की कोरोना रक्षक पाॅलिसी खरीद सकते हैं। यहां आपको 50,000 रुपये के खर्च तक का कवर मिलेगा। 

पेरेंट्स के घर मे रहकर HRA पर छूट ले बचा सकते हैं टैक्स, जानें माता-पिता कैसे बचा सकते हैं टैक्स
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोरोना रक्षक पाॅलिसी से जुड़ी कुछ अहम बातें:- 

1- यह एक हेल्थ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन प्लान है। 

2- यहां आपको 100 प्रतिशत का कवर मिलेगा। 

3- इस पाॅलिसी को खरीदने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 

4- इस पाॅलिसी का मिनिमम प्रीमियम प्लान 156.50 रुपये और अधिकतर 2,230 रुपये है। 

5- यह टर्म पाॅलिसी 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन की है। 

6- कोरोना रक्षक पाॅलिसी पर आपको मिनिमम 50,000 रुपये और अधिकतर 2,50,000 रुपये तक कवर मिलता है। 

7- स्टेट बैंक कोरोना रक्षक पाॅलिसी में 105 दिन का प्लान लेने पर आपको 157 रुपये का प्रीमियम देना होगा। जिसपर आपको 50 हजार रुपये तक कवर मिलेगा। 

8- आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच या वेबसाइट के जरिए इसको पता कर सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें