73 लाख शेयरों की ब्लॉक डील, 7% लुढ़क गए स्टार हेल्थ के शेयर, झुनझुनवाला फैमिली ने लगाया है बड़ा दांव
स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्लॉक डील 73.7 लाख शेयर या कंपनी की 1.3 पर्सेंट हिस्सेदारी की है।

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा गिरकर 539.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्लॉक डील 73.7 लाख शेयर या कंपनी की 1.3 पर्सेंट हिस्सेदारी की है। हालांकि, अभी शेयर के बायर्स और सेलर्स का पता नहीं लगा है। स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है।
स्टार हेल्थ को हुआ है 102 करोड़ रुपये का मुनाफा
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मार्च 2023 तिमाही में 102 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 82 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में स्टार हेल्थ का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) 14 पर्सेंट बढ़कर 4199 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का रिटेल हेल्थ प्रीमियम सेक्टर 18 पर्सेंट की ग्रोथ के साथ 11,948 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर 34 पर्सेंट रहा है।
झुनझुनवाला फैमिली के पास 17% से ज्यादा हिस्सेदारी
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health) में झुनझुनवाला फैमिली की 17.32 पर्सेंट हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला फैमिली के पास स्टार हेल्थ के टोटल 100,753,935 शेयर हैं। स्टार हेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 780 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 451.10 रुपये है। स्टार हेल्थ का आईपीओ 870-900 रुपये के प्राइस बैंड में आया था। कंपनी के शेयर 10 दिसंबर 2021 को 848.80 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।