Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SSY People confidence is increasing on this scheme of the government investment can start from Rs 250 - Business News India

SSY: सरकार की इस स्कीम पर बढ़ रहा है लोगों का विश्वास, 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं इनवेस्टमेंट

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई गई हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना पैसा लगा रहे हैं। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। लोगों का इस स्कीम के प्रति विश्वास किस...

SSY: सरकार की इस स्कीम पर बढ़ रहा है लोगों का विश्वास, 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं इनवेस्टमेंट
Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Sat, 3 July 2021 04:29 PM
हमें फॉलो करें

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई गई हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना पैसा लगा रहे हैं। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। लोगों का इस स्कीम के प्रति विश्वास किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई में लोगों के द्वारा बचाई गई राशि 1.05 करोड़ रुपये थी। जोकि पिछले साल के मुकाबले 40% अधिक। बीते साल सुकन्या समृद्धि योजना में मई तक 75,222 करोड़ रुपये जमा हुए थे। 

जानिए क्या है ये खास स्कीम 

सुकन्या समृद्धि योजना में आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी 21 साल है लेकिन इसमें अभिभावक को 14 साल ही निवेश करना होता है। इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मैच्योरिटी पर तीन गुना मुनाफा मिलेगा। इस खाते को लड़की 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना में कौन निवेश कर सकता है? 

  1. सुकन्‍या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर माता पिता खोल सकते हैं।
  2. बेटी के जन्‍म से 10 साल की उम्र तक कभी भी इस खाते को खुलवाया जा सकता है। 
  3. एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है।
  4. माता-पिता एक ही बेटी के लिए अलग-अलग खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
  5. परिवार में ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। 
  6. विशेष केस में जैसे, जुड़वां/तिड़वा बच्‍चों के मामले में दो से ज्‍यादा खाते खुलवाने की अनुमति है।

जमाखोरी करने वालों की अब खैर नहीं, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने जारी किया नया आदेश 

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा करने का तरीका 

>> पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है तो आप घर बैठे हर महीने इसमें पैसा जम कर सकते हैं। 
>> इस अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से IPPB (India Post Payment Bank) खाते में पैसे जोड़ें। 
>> इसके बाद DOP Products पर जाएं, जहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता दिखाई देगा और आप उसका चयन कर लें। 
>> अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर DOP कस्टमर आईडी लिखें।
>> इसके बाद सामान्य पेमेंट प्रोसेस की तरह किस्त की अवधि और राशि चुनें।

>>इसके बाद प्रोसेस पूरा कर दें, जिसके बाद आपके खाते में पैसे चले जाएंगे।
>> साथ ही बता दें कि IPPB (India Post Payment Bank) पोस्ट ऑफिस का मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद अपने सेविंग अकाउंट को इससे लिंक करना होगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें