Hindi NewsBusiness Newssona sasta chandi mehangi ckeck Price Today 14 to 24 carat gold with GST in bullion market - Business News India

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी, देखें जीएसटी के साथ 14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव

आज सर्राफा बाजारों में  चांदी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले महज 46 रुपये महंगी होकर 61757 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं,  24 कैरेट शुद्ध सोना 75  रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51217 रुपये

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी, देखें जीएसटी के साथ 14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 May 2022 01:26 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 25th May 2022:  सर्राफा बाजारों में आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है।   इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  चांदी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले महज 46 रुपये महंगी होकर 61757 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं,  24 कैरेट शुद्ध सोना 75  रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51217 रुपये के रेट से खुला।

आज  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52753 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 63609 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 58000 रुपये में देगा। वहीं, अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4909 रुपये प्रति 10 ग्राम  सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14243  रुपये प्रति किलो सस्ती है।

18 कैरेट गोल्ड की ये है कीमत

सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38413 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39565 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29962 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30860 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

23 कैरेट गोल्ड का भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51012 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52542 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। अगर इसे भी जोड़ लिया जाए तो इसकी कीमत करीब 58000 रुपये पहुंच जाएगी।

वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48322 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53700 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें