Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sona hua sasta chandi ke gir bhav big change in gold silver price today 27 jan 22 - Business News India

सोना हुआ सस्ता, चांदी 947 रुपये टूटी, चेक करें 14 से 24 कैरेट के रेट

Gold Price Today 27th January: शेयर बाजार में गिरावट और शादियों के सीजन के बीच सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी का भाव गिर गया है। 24 कैरेट शुद्ध सोना 359 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Jan 2022 12:32 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 27th January: शेयर बाजार में गिरावट और शादियों के सीजन के बीच सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी का भाव गिर गया है। 24 कैरेट शुद्ध सोना 359 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48502 रुपये पर आ गया है तो वहीं, चांदी भी 947 रुपये प्रति किलो नरम होकर 62765 रुपये पर आ गई है। यानी अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 7752 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  चांदी अधिकतम रेट 76004 रुपये से 13243 रुपये प्रति किलो सस्ती है। 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले 359 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48502 रुपये पर खुला।

दिल्ली सर्राफा में सोना 563 रुपये टूटा, चांदी 1186 रुपये लुढ़की

बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में कमजोरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 563 रुपये घटकर 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,186 रुपये की गिरावट के साथ 62,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,978 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी एफओएमसी के नतीजे आने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोने की कीमत कमजोर रही।

सर्राफा बाजारों में आज बिना जीएसटी यह है सोने-चांदी का भाव

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

स्रोत: IBJA

वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  44428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36377 रुपये है।  अब 14 कैरेट सोने का भाव 28374  रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें