Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sona 1672 rupe sasta hua chandi 3000 tooti check Gold Price Latest amid russia ukrain war - Business News India

Gold Price Latest: सोना एक झटके में 1672 रुपये हुआ सस्ता, औंधेमुंह गिरे चांदी के भाव

Gold Price Today 25th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम एक दिन बाद ही जमीन पर आ गए हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को  24 कैरेट गोल्ड 1672 रुपये सस्ता होकर...

Gold Price Latest: सोना एक झटके में 1672 रुपये हुआ सस्ता, औंधेमुंह गिरे चांदी के भाव
Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीFri, 25 Feb 2022 12:25 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 25th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम एक दिन बाद ही जमीन पर आ गए हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को  24 कैरेट गोल्ड 1672 रुपये सस्ता होकर 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट के साथ  65165 रुपये पर आ गई है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना  50868 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52394 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 65165 रुपये पर आ गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 67119 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

22 कैरेट सोना अब जीएसटी के साथ 47992 रुपये पर

आज 22 कैरेट सोने का भाव  46595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47992 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि, इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है। 

जीएसटी के साथ देखें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

18 कैरेट गोल्ड के भाव भी गिरे

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38151 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 39295 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। बता दें 18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड और 25 फीसद दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिला होता है। ऐसे सोने को स्टोन स्टडेड गहने बनाने और दूसरी डायमंड जुलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सस्ता व ज्यादा मजबूत होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है। 

30650 रुपये में लाएं 10 ग्राम सोना

अब 14 कैरेट सोने का भाव 29758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जीएसटी के साथ यह 30650 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। हालांकि, इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50664 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52183 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।



 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें